भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज आज यानि 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है। इस सीरीज की शुरुआत में बस कुछ ही पल का समय रह गया है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने के ठीक एक दिन पहले नया विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद पिच को लेकर है। नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को कुछ इस तरह तैयार किया गया है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई खेमा नाराज नजर आ रहा है।

मंगलवार को नागपुर की पिच पर और ज्यादा बात होने लगी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 22 गज की पट्टी देख हैरान रह गए। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने तो पिच पर ही सवाल खड़े कर दिए। अब इसी मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर और भारत को अपनी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जिता चुके रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया। रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर क्या करता है ये सब जानते हैं और इसलिए पिच की बहानेबाजी उसे छोड़ देनी चाहिए।

रवि शास्त्री ने क्या कहा

फॉक्स क्रिकेट के अनुसार रवि शास्त्री ने कहा, “पहले टेस्ट मैच को लेकर काफी हाइप बनाया जा रहा है। यह हमेशा होता है, आपको मैदान के चारों ओर अलग-अलग जगहों पर 15 मिमी घास, 18 मिमी घास या 12 मिमी घास मिलती है मुझे यकीन है कि इस टेस्ट मैच में कोई खिलाड़ी शतक बनाएगा। अगर कोई उस पिच पर 100 या 80 से अधिक रन बनाता है, तो वह अच्छा खेला है और वह जाकर कहेगा, ‘पिच में क्या खराबी है? आप वहां टिके रहते हैं और आपका शॉट सलेक्शन अच्छा है तो आपको रन मिलते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ‘ ये सब बकवास बात है। अगर कोई मुझसे पूछे कि कैसी पिच चाहिए। क्या अपेक्षा है। मैं यही कहूंगा कि टॉस हारने पर भी गेंद पहले ही सत्र से टर्न लेने लगे। मैं एक कोच होने के नाते बस यही सोचूंगा कि ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से कैसे हराना है। रवि शास्त्री का मानना है कि जब पिच की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया को चुप रहना होगा क्योंकि ये भारत के अधिकार में है कि वो वही करे जो उनके अनुकूल है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *