भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया को भारतीय धुरंधर गेंदबाजों का सामना करना पड़ा। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा के रूप में भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में गुरुवार को शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र के खेल में ही सीरीज का उत्साह भारतीय पवेलियन में दिखाई देने लगा। आम तौर पर शांत दिखने और अपनी भावनाओं का इजहार नहीं करने वाले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस उत्साह की चपेट में आ गए। सिराज के द्वारा विकेट लेने पर ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ के सेलिब्रेशन ने फैन्स का दिल जीत लिया।
राहुल द्रविड ने किया एग्रेसिव सेलिब्रेशन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दे दिया। सिराज की कम उछाल वाली पहली गेंद सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के पैड पर लगी तो सिराज ने आउट देने की अपील की। फील्ड अंपायर ने ख्वाजा को नॉटआउट करार दिया। लेकिन सिराज ने रिव्यु कि मांग की और रोहित ने आखिरी सेकंड में रिव्यु लिया। बॉल ट्रैकर ने दिखाया कि गेंद लेग स्टंप के अच्छे हिस्से पर लगी है। इसके बाद ख्वाजा की पारी तीन गेंदों पर मात्र 1 रन के साथ समाप्त हो गई।
सिराज की इस सफलता से टीम के खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। वहीं ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ ने भी जोश से भरा रिएक्शन दिया। दरअसल, द्रविड़ बेहद ही शांत स्वभाव के व्यक्ति है और कभी-कभी ही जश्न मनाते हुए नजर आते हैं। लेकिन जैसे ही ख्वाजा को सिराज ने आउट किया वैसे ही भारतीय टीम के कोच के चेहरे पर हावभाव बदल गिया। द्रविड़ जोश में आ गए और इस विकेट का जश्न मनाते हए नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैन्स भी राहुल के जश्न को देखकर हैरान हैं।