भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया टीम के विरुद्ध की। जिसमें टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराया। आपको बता दें कि चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शानदार जीत हासिल की है। और विरोधी टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिस पर क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar ) ने कंगारू टीम को खूब खरी खोटी सुनाई। एक इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने नाराज़ग जताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद तक न थी।
कंगारू टीम के ख़राब प्रदर्शन ने तोड़ा Sunil Gavaskar दिल

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच इंडिया की फतह के साथ ख़त्म हुआ, जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक इंटरव्यू में नाराज़गी जताते हुए कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। यही नहीं उन्होंने इंडिया टुडे के साथ हुई बातचीत करते हुए कहा कि,
“आप ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं, जैसे उनका कोलैप्स हुआ है। हां, मैं मानता हूं कि किसी भी मेहमान टीम के लिए सीरीज के पहले मैच में दिक्कत होती है, कंडीशन्स का आदि होने में वक्त लगता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया का अभ्यास मैच ना खेलने का फैसला उनके लिए फायदेमंद रहा। हां, उन्होंने नेट बॉलर्स के साथ अभ्यास जरूर किया, लेकिन अगर वह अभ्यास मैच खेलते तो उन्हें ज्यादा मदद मिलती।”
पिच को लेकर किए गए बवाल पर Sunil ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की लगाई फटकार

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने नागपुर पिच पर काफ़ी बड़े बड़े बयान दे डाले थे, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि,
“भारतीय मीडिया ने कभी पिच के बारे में कुछ नहीं कहा। ये तो ऑस्ट्रेलियन मीडिया है, जिन्होंने बार-बार नागपुर पिच के बारे में बोलकर हो-हल्ला मचाया। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स स्मार्ट होंगे तो वो अपनी मीडिया को बोलेंगे कि हेलो दोस्तों, हमें अपना क्रिकेट खेलने दो, आप वही करो जो आपको लिखना है।”