भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandeya) और मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) दोबारा शादी कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते इस कपल ने 2020 में बेहद सादे तरीके से शादी की। हार्दिक और नताशा की शादी की रस्में सोमवार से उदयपुर में शुरू हो गईं।
दो दिन चलने वाली इस शादी में दोनों पक्ष 14 फरवरी वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के दिन सात फेरे लेंगे।हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 31 मई, 2020 को कोर्ट मैरिज की थी। कोरोना के दौर में दोनों ने बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी।
कोरोना महामारी की वजह से लगी पाबंदियों के चलते कोई भी मेहमान शादी में शामिल नहीं हुआ। हालांकि इस बार दोनों पारंपरिक रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी करेंगे। शादी उदयपुर के रैफल्स होटल (Raffles Hotel’s Udaipur) में हो रही है।
हार्दिक ने 1 जनवरी, 2020 को नताशा को प्रस्ताव (Motion ) दिया। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने सादे तरीके से शादी की और अब वह नताशा से एक भव्य समारोह में शादी करेंगे।
हार्दिक (Hardik), नताशा (Nataša) , उनके बेटे अगस्त्य पांड्या (Agastya Pandya और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और उनकी पत्नी पंखुरी (Pankhuri) सहित परिवार के अन्य सदस्य सोमवार को उदयपुर पहुंचे।