ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय टीम के अनुभावी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) एक बार फिर रंग में नजर आए। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 19 फरवरी को इस मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खेला गया। इस दिन की शुरुआत ऑस्ट्रियाई टीम ने बल्लेबाजी के साथ की। इसी बीच अश्विन ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को चेतावनी देते हुए नजर आए। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्मिथ हुए गुस्से से लाल-पीले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू हुआ। वहीं, 19 फरवरी को इसके तीसरे दिन का खेल खेला गया। दिन की शुरुआत कंगारू टीम की बल्लेबाजी के साथ हुई जो कि ज्यादा लंबी नहीं चल सकी। इसी बीच मेहमान टीम की पारी के दौरान भारतीय स्पिनर आश्विन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labushen) के साथ नोंकझोंक करते हुए दिखाई दिए।
दरअसल, ये वाकया है 14वें ओवर का। इस ओवर में गेंदबाजी करने के लिए अश्विन और बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर लाबुशेन और स्मिथ की जोड़ी मौजूद थी। इस ओवर की तीन गेंद डालने के बाद अश्विन अन्ना मजाक के मूड में नजर आए और उन्होंने बल्लेबाजी के साथ मस्ती करने की सोची।
Ashwin Mankading vs marnus labuschagne#IND VS AUS pic.twitter.com/fzr7g0pCvu
— Preetibaisla (@itspreetibaisla) February 19, 2023
लेकिन भारतीय गेंदबाज ने बॉल डालने का एक्शन तो किया लेकिन गेंद डिलीवर नहीं की और उनका ये अंंदाज देख लाबुशेन भी मुस्कुराने लगे, जबकि स्टीव स्मिथ गुस्से में नजर आए। इसके पीछे की वजह मांकडिंग भी था, जिसका खौफ अक्सर खिलाड़ियों में देखने को मिलता है। यही डर कहीं ना कहीं स्मिथ में था। हालांकि कंगारूओं को इस तरह खौफ में देख विराट कोहली (Virat Kohli) को भी मस्ती सूझी और वो ताली बजाकर इस पूरे मामले पर खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आए। ये पूरी घटना आप वीडियो में देख सकते हैं।