Irfan Pathan Wife: भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान के लाखों फैंस हैं। वे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब क्रिकेट मैच की कमेंट्री करते हैं। इरफान पठान (Irfan pathan) अपनी बीवी सफा बेग (Safa Baig) के साथ अक्सर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं जिनमें वे नकाब से ढके हुए होते हैं।

इस बार इरफान पठान (Irfan pathan) ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सफा बैग ने नकाब नहीं पहना है। हालांकि इस तस्वीर में है उनका चेहरा आधा ही दिख रहा है। इस तस्वीर को देखकर इरफान पठान के फैंस बेहद उत्साहित हो रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं।

इरफान पठान ने अपनी बीवी सफा बेग (Safa Baig) के साथ शेयर की गई तस्वीर में पीछे बैकग्राउंड में एक पैलेस दिख रहा है। इस तस्वीर के साथ इरफान पठान ने कैप्शन दिया है, ‘मेरे पीछे एक महल और मेरे बगल में एक रानी।’

इस पोस्ट के बाद इरफान पठान के फैंस (fans) ने इस पर भारी कमेंट किए। कुछ लोगों ने कहा कि आपको अपनी रानी को दुनिया को दिखाने की जरूरत नहीं है उन्हें नकाब में ही रहने दें।

वहीं अधिकांश लोगों ने इस खूबसूरत जोड़ी की तारीफ की है। कुछ सोशल मीडिया (social media) यूजर्स ने लिखा कि आखिर आहिस्ता आहिस्ता नक़ाब हटने ही लगा।
